देश - दुनिया
कृषि मंत्री की अपील, अब घर लौट जाएं किसान, आंदोलन का कोई मतलब नहीं’
केंद्र की मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमएसपी को लेकर शनिवार को बड़ा बयान दिया है। कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने फसल विविधीकरण, शून्य बजट खेती एमएसपी प्रणालीऔर अधिक पारदर्शी से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की है। इस समिति के गठन के साथ ही एमएसपी पर किसानों की मांग पूरी कर दी गई। तोमर ने बताया कि किसान संगठनों ने पराली जलाने को अपराध मुक्त बनाने की मांग की थी।
जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। तोमर ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद मुझे लगता है कि अब आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। इसलिए मैं किसानों और किसान संगठनों से आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध करता हूं। बड़े मन का परिचय दें और पीएम मोदी की घोषणा का सम्मान करते हुए अपने घरों को लौटें। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान दर्ज मामले राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। राज्य सरकारें मामलों की गंभीरता को देखते हुए फैसला लेंगी। इसके साथ ही मुआवजे का मामला भी राज्य सरकारों के अधीन है, जिस पर सरकारें फैसला लेंगी। और अब देश में पराली जलाना अपराध की श्रेणी में नहीं आएगा। किसान संगठनों की मुख्य मांग थी कि पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखा जाए, इसलिए केंद्र सरकार ने किसानों की यह मांग की है।
देश - दुनिया
इंडिगो एयरलाइन का सुनहरा ऑफर, सिर्फ 1400 रुपए में करें हवाई यात्रा
यदि आप देश में खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर सैर करने का प्लान बना रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइन आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। हाल ही में एयरलाइन कंपनी इंडिगो कई नई सीधी उड़ानें चला रही है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई है कि अपने यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। कंपनी का कहना है कि सीधी कनेक्टिविटी यात्रा को आसान बनाएगी और पर्यटकों को इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविध संस्कृति के लिए एक अनूठा अनुभव देगी।
शिलांग व डिब्रूगढ़ के बीच किराया मात्र 1400 रुपए
इंडिया एयरलाइन ने 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच सीधी उड़ान शुरू की है। इसका शुरुआती किराया मात्र 1400 रुपये है। ऐसे में अगर आप सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सिर्फ 75 मिनट में 12 घंटे का सफर
गौरतलब है कि परिवहन की कोई भी डायरेक्ट सुविधा नहीं हो पाने के कारण लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन से 12 घंटे की लंबी यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा, लेकिन इस ऑफर का फायदा उठाकर सिर्फ 75 मिनट की उड़ान का विकल्प चुनकर कोई भी दोनों शहरों के बीच आसानी से उड़ान भर सकता है।
इस लिस्ट में चेक करें किराया
जम्मू से लेह – रु 1854
लेह से जम्मू- 2946 रुपये
इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
जोधपुर से इंदौर – रु 2735
प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये
देश - दुनिया
रोजाना 416 रुपये बचाकर भविष्य के लिए तैयार करें 65 लाख का फंड
अगर आप निवेश करने को लेकर प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारें में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद ही कम पैसों का निवेश कर एक मोटी रकम जोड़ सकते हैं. इस सरकारी स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY.
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है. आप अपनी बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये और 416 रुपये बचाकर 65 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं, जो उसके बेहतर भविष्य के लिए काम आएगा.
जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है.
कहां खुलेगा खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश
करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी.
जानिए कैसे मिलेंगे 65 लाख रुपये
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे.
>> 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी. यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करते हैं तो आप बेटी के लिए 15 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं.
>> वहीं रोजाना 416 रुपये तक बचाकर 65 लाख रुपये जोड़ सकते हैं.
कब तक यह अकाउंट रहेगा जारी
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है.
देश - दुनिया
नागपुर एयरपोर्ट पर बेंगलुरु–पटना फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग, 139 यात्री थे सवार
बेंगलुरु से पटना जा रहे एक विमान की नागपुर में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई है। नागपुर एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बाताया कि गोएयर के इस विमान में तकनीकी दिक्कत की वजह से आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। विमान में 139 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।
रूही ने हा, ”गोएयर विमान के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क किया और सूचना दी कि प्लेन के एक इंजन में दिक्कत आ रही है। पायलट ने इमर्जेंसी लैडिंग की अपील की थी।” क्रू मेंबर्स के अलावा विमान में 139 यात्री थे। उन्होंने आगे कहा कि पायलट की ओर से सूचना दिए जाने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर इमनर्जेंसी की घोषणा कर दी गई थी। रनवे पर दमकल की गाड़ियां, डॉक्टर, एंबुलेंस सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। सौभाग्य से विमान सुरक्षित उतर गया।
-
देश - दुनिया7 days ago
सर्दियों में सोने से पहले अंजीर और दूध का करें सेवन, होंगे गजब के फायदे
-
देश - दुनिया4 days ago
आयकर विभाग में 10वीं पास की हो रही हैं भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक
-
देश - दुनिया4 days ago
काफी सस्ता हुआ 44 मेगापिक्सल कैमरे वाला Vivo का धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 33W की फ्लैशचार्जिंग
-
देश - दुनिया4 days ago
SI के 800 पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
-
देश - दुनिया6 days ago
जीरो डाउन पेमेंट पर 2 लाख से कम में घर ले जाएं Hyundai i10
-
देश - दुनिया6 days ago
विस्तार से जानिए तीनों कृषि कानून और इनके विरोध की वजह
-
रायपुर छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ में बदल गए Traffic Rules, अब नियम तोड़ने पर देना होगा डबल जुर्माना
-
मनोरंजन6 days ago
इंटरनेशनल फैशन शो के लिए तमिलनाडु के 6 वर्षीय राणा का चयन, 3 साल की उम्र से कर रहे मॉडलिंग,13 से अधिक अवॉर्ड अपने नाम कर चुके
-
देश - दुनिया3 days ago
यूरोप में फिर कोरोना से कोहराम, WHO ने चेताया-कुछ महीनों में हो सकती हैं 7 लाख मौतें
-
जॉब6 days ago
छत्तीसगढ़ व्यापम ने निकाली 12वीं पास के लिए स्टेनोग्राफर की वैकेंसी,युवाओं के लिए अच्छी अवसर
You must be logged in to post a comment Login