IBPS 12075 क्लर्क पदों के लिए अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस भर्ती 2019) IBPS 12075 क्लर्क पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आप इस आईबीपीएस भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IBPS क्लर्क भर्ती 2019 (12075 लिपिकीय संवर्ग IX) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS भर्ती 2019) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाकर 17 सितंबर 2019 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2019 है। प्रवेश के दो राउंड होंगे, पहले एक प्रारंभिक राउंड होगा, जिसके बाद एक साक्षात्कार राउंड होगा।
IBPS भर्ती बैंक संगठन – इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक , पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, विजया बैंक & आईडीबीआई बैंक ।
इस आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा जॉब IX से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
पोस्ट का नाम- क्लर्क (लिपिकीय संवर्ग)
रिक्तियों की संख्या- 12075 पद
वेतनमान – 7200 – 19300/-
राज्य वार आईबीपीएस क्लर्क IX रिक्ति विवरण
राज्य | रिक्तियों की संख्या |
उत्तर प्रदेश | 1203 पद |
उत्तराखंड | 117 पद |
राजस्थान | 325 पद |
मध्य प्रदेश | 440 पद |
बिहार | 295 पद |
महाराष्ट्र | 1257 पद |
पंजाब | 634 पद |
तमिलनाडू | 1379 पद |
चंडीगढ़ | 64 पद |
छत्तीसगढ़ | 174 पद |
झारखंड | 141 पद |
हरियाणा | 328 पद |
दिल्ली | 525 पद |
पश्चिम बंगाल | 847 पद |
गुजरात | 600 पद |
गोवा | 67 पद |
हिमाचल प्रदेश | 129 पद |
जम्मू और कश्मीर | 63 पद |
दमन और दीव | 02 पद |
कर्नाटक | 953 पद |
केरल | 349 पद |
लक्षद्वीप | 01 पद |
दादर और नागर हवेली | 04 पद |
मणिपुर | 11 पद |
मेघालय | 07 पद |
मिजोरम | 09 पद |
नागालैंड | 11 पद |
ओडिशा | 417 पद |
पुडुचेरी | 44 पद |
असम | 189 पद |
सिक्किम | 23 पद |
तेलंगाना | 612 पद |
त्रिपुरा | 53 पद |
आंध्र प्रदेश | 777 पद |
अरुणाचल प्रदेश | 11 पद |
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता के समान होना चाहिए।
आयु सीमा – (01.09.2019 को) 20 से 28 साल (अर्थात व्यक्ति का जन्म 02.09.1989 से पहले नहीं हुआ होगा और बाद में 01.09.1997 से अधिक नहीं होना चाहिए – दोनों तिथियां सम्मिलित)।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को एक चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें प्रारंभिक, मुख्य ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क – जनरल / ओबीसी के लिए 600 / – & अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के लिए 100 / – क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
IBPS आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस वेबसाइट http://www.ibps.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया: अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईबीपीएस भर्ती 2019-20 की अधिकृत वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा, उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 17 सितंबर 2019 से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 अक्टूबर 2019
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 09 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – प्रारंभिक 07, 08, 14 और 21 दिसंबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – मुख्य 19 जनवरी 2020
महत्वपूर्ण लिंक:
विस्तृत विज्ञापन लिंक: https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed_Advt_CRP_Clerks_IX.pdf
ऑनलाइन आवेदन करें: https://www.ibps.in/crp-clerical-cadre-ix/
आधिकारिक वेबसाइट: http://www.ibps.in/
देश - दुनिया
20000 रुपये में शुरू करें इस पौधे की खेती, आराम से होगी 3.5 लाख की कमाई, जानिए कैसे?
अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की तैयारी में हैं तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आप दिन भर में 4,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.
इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई अलग से ट्रेनिंग नहीं करना है. इसमें महीने भर में आराम से 1,20,000 रुपये कमा सकते हैं. यह बिजनेस कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस है. इस बिजनेस के जरिए आप महीने भर में लखपति बन सकते हैं.
करें कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस
मक्के के बारे में हम सभी जानते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में सुबह के नाश्ते में किया जाता है. यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.
जानिए कितनी जगह की होगी जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए, जहां पर इसका प्लांट लगा सकें. इसके अलावा स्टोरेज के लिए भी जगह की जरूरत होती है. गोदाम की भी आपको जरूरत होगी. आपके पास कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट जगह होनी चाहिए.
अगर इस बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण की बात करें तो आपको मशीनों, बिजली की सुविधा, GST नंबर, कच्चे माल, स्पेस और स्टॉक रखने के लिए गोदाम की जरूरत होगी.
कहां करें बिजनेस
इस बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली इन मशीनों का इस्तेमाल सिर्फ मक्के से बनने वाले Corn Flakes बनाने के लिए ही नहीं होता, बल्कि गेहूं और चावल के Flakes बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बिजनेस का सेटअप आप ऐसे इलाके में करें जहां मक्के की ज्यादा पैदावार होती हो. अगर हम किसी दूर जगह से मक्का लाकर के उनके Corn Flakes बनाएंगे तो वह बहुत ज्यादा महंगा होगा इसलिए हमें ऐसी जगह देखनी चाहिए जहां हम बढ़िया क्वालिटी का मक्का मिल जाए या खुद उपजा सकें.
कितना होगा मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक किलो कॉर्न फ्लेक्स बनाने की लागत करीब 30 रुपये आती है और बाजार में 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आसानी से बिक जाता है. अगर आप 100 किलो कॉर्न फ्लेक्स का एक दिन में सेल करते हैं तो आपका प्रॉफिट करीब 4000 रुपये हो जाएगा.वहीं, अगर महीने का आंकड़ा निकाले तो आपकी 1,20,000 रुपये तक की कमाई होगी.
कितने रुपये का करना होगा निवेश
अगर पैसे लगाने की बात की जाए तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर बड़े लेवल पर, फिलहाल शुरुआत में इस बिजनेस के लिए कम से कम 5 से 8 लाख तक का निवेश करना होगा.
देश - दुनिया
लड़की के खुद के लिए चुना अंधा ब्वॉयफ्रेंड, फिर गिनाए फायदे ही फायदे !
यूं तो लड़कियां हमेशा ही चाहती हैं कि उनके ब्वॉयफ्रेंड गुड लुकिंग हों, लेकिन निया एस्पेरांज़ा नाम की महिला की सोच इस मामले में आम लड़कियों से बिल्कुल अलग है. वो इस वक्त एक अंधे शख्स को डेट कर रही हैं और उनका कहना है कि ब्लाइंड ब्वॉयफ्रेंड होने के तमाम फायदे हैं, जो सामान्य पार्टनर के साथ नहीं मिल सकते.
निया अपने ब्वॉयफ्रेंड की आंख नहीं होने के फायदे गिनाते हुए बताती हैं कि वो उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट है क्योंकि जब भी वे उसकी फोटो खींच रही होती हैं, उसे पता भी नहीं चलता. Daily Star के मुताबिक निया बताती हैं कि उन्हें दूसरी लड़कियों की तरह ब्वॉयफ्रेंड को लेकर इनसिक्योर भी नहीं होना पड़ता. उनके ब्वॉयफ्रेंड को उनसे प्यार है, न कि उनके लुक्स से.
Blind Boyfriend होने के फायदे
महिला ने जो फायदे ब्लाइंड ब्वॉयफ्रेंड होने के बताए हैं, उसे 5 प्वाइंट्स में रखा है-
पहला फायदा महिला ये बताती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड किसी तरफ देखता नहीं है, ये उसके लिए सिक्योर रहने वाली बात है.
महिला को इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि वो कैसी दिखती है. ऐसे में उसे ज्यादा बनने-संवरने की ज़रूरत नहीं रहती है.
ब्लाइंड ब्वॉयफ्रेंड होने की वजह से उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए खरीदा गया कोई भी गिफ्ट छुपाना नहीं पड़ता.
इसके अलावा वो मज़ाकिया लहज़े में बताती हैं कि उसे कभी ये बात पता नहीं होती कि वो उसका वीडियो शूट कर रही हैं.
पांचवें फायदे के तौर पर वे कहती हैं कि उन्हें कभी भी बैकसीट ड्राइविंग नहीं करनी पड़ती है.
लोगों को पसंद नहीं आया सेंस ऑफ ह्यूमर
सोशल मीडिया पर लोगों को लड़की इस स्टोरी में दिलचस्प एंगल दिखा तो कुछ लोगों को उसका मज़ाकिया अंदाज़ बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक यूज़र ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ब्लाइंड है और वो हमेशा उसे कुछ न कुछ सिखाती है. वहीं एक यूज़र ने निया के सेंस ऑफर ह्यूमर पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे उनका ह्यूमर सेंस खास पसंद नहीं आया. हालांकि ज्यादातर लोगों ने ये माना कि कमज़ोरी को नज़रअंदाज़ करके ज़िंदगी खुशी से जी जा सकती है.
जॉब
8वीं पास के लिए FCI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. वर्तमान में FCI, WCL और CSB समेत कई सरकारी विभागों में भर्तियां जारी हैं. जिनके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को भर्ती के लिए जारी अधिसूचना एक बार जरूर चेक कर लेनी चाहिए.
FCI Recruitment 2021
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने अपने हरियाणा के डिपो और कार्यालयों में चौकीदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2021 है. उम्मीदवार एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इन पदों के लिए आठवीं पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मांगी गई है.
अधिक डिटेल के लिए यहां क्लिक करें
CSB Recruitment 2021: सेंट्रल सिल्क बोर्ड
सेंट्रल सिल्क बोर्ड (CSB) ने अधिसूचना जारी कर अनुबंध के आधार पर ट्रेनर्स और ट्रेनिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक पते या ईमेल के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2021 है.
यहां क्लिक करके देखें डिटेल
संबंधित खबरें
WCL Recruitment 2021
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अधिसूचना जारी कर माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 21 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूसीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
यहां देखें डिटेल
-
देश - दुनिया6 days ago
सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, आज ₹3,000 तक सस्ता मिल रहा गोल्ड
-
देश - दुनिया5 days ago
जिमीकंद की सब्जी,दिवाली की रात क्यों बनाई और खाई जाती है, जानें वजह
-
देश - दुनिया6 days ago
क्या पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं पीएम किसान योजना से सालाना 6,000 रुपये? जानिए नए नियम
-
देश - दुनिया3 days ago
₹4 का शेयर 75 रुपये का हुआ, एक साल में 1 लाख के बन गए 18 लाख, क्या आपके पास है?
-
देश - दुनिया6 days ago
लड़के ने लगाया ऐसा दिमाग, 7 साल में चुका दिए सारे कर्ज और बचाये लाखों रुपये
-
देश - दुनिया6 days ago
बाजार में धनतेरस पर हुई जमकर धन वर्षा, लगभग 15 सौ करोड़ का हुआ कारोबार
-
देश - दुनिया4 days ago
प्लेन में महिला लेकर आई मछली-भात, टिफिन बॉक्स खोलते ही मच गया हंगामा
-
देश - दुनिया7 days ago
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
-
प्रदेश2 days ago
रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कल से अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे सफर
-
खेल6 days ago
रोहित-राहुल का धमाका, एक ही पारी में बना दिए ये रिकॉर्ड
You must be logged in to post a comment Login