बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच छह लोग हुये लापता…
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच छह लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.आपदा प्रबंधन निदेशक आमिर अली ने बताया कि किश्तवाड़ के वारवान गांव के छह लोग मार्गन टॉप से होते हुए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले से पैदल गए थे और उन्होंने मार्गन टॉप से 20 घंटे से अधिक समय समय पहले फोन किया था. उन्होंने कहा कि उसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.अली ने कहा कि सेना ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है लेकिन अभी उनका कुछ पता नहीं चल सका है.आशंका जताई जा रही है कि ये लोग बर्फ में फंस गए हैं.
बता दें पुलिस ने कहा, भारी बर्फबारी के बाद सोनमर्ग में फंसे 50 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पुलिस ने आगे कहा, लोगों से आग्रह किया गया है कि खराब मौसम और लगातार भारी बर्फबारी को देखते हुए ऊंचे स्थानों पर न जाएं.
Tech & Auto
सैमसंग ने लेकर आया सबसे दमदार प्रोसेसर iQoo 9 Pro जाने क्या है इसकी कीमत…
भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग खूबियों के साथ आते हैं, लेकिन कई बार यूजर्स को कमजोर स्पीड की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज क्वालकॉम (Qualcomm) के लेटेस्ट और फ्लैगशिप प्रोसेसर 8 जेन 1 (Snapdragon 8 Gen 1) के साथ आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S22 Series) से लेकर आईकू 9 प्रो (iQoo 9 Pro) तक शामिल हैं. जबकि वनप्लस 10 प्रो और रियलमी डीटी 2 जैसे स्मार्टफोन भारत में जल्द ही दस्तक देंगे. इन सभी फोन को हम एक-एक करके बताने जा रहे हैं.
Samsung Galaxy S22 series: सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. वैसे तो कंपनी भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को इनहाउस चिपसेट एक्सीनोस के साथ पेश करती रही है, लेकिन इस बार कंपनी ने अपनी प्लानिंग में बदलाव किया है. सैमसंग एस 22 सीरीज के तीनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा. सैमसंग की इस सीरीज की कीमत 72999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी एस 22 प्लस की शुरुआती कीमत 84999 रुपये है और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की कीमत 1.09 लाख रुपये रखी गई है.
iQOO 9 Pro: वीवो के सब ब्रांड के रूप में शुरुआत करने वाले आईकू ने भारत में इस सप्ताह आइकू 9 सीरीज को पेश कर चुकी है, जिसका हाई एंड वेरियंट आईकू 9 प्रो है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. इस मोबाइल फोन में 120W का फास्ट चार्जर और 2K कर्व्ड 3D स्क्रीन है. इस फोन में 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 64990 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम वेरियंट को 69990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Motorola Edge 30 Pro: इस सप्ताह की शुरुआत में मोटोरोला भारत में मोटो एज 30 प्रो को इस सप्ताह में लॉन्च कर चुकी है. यह स्मार्टफोन न सिर्फ स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ बल्कि यह इस चिपसेट के साथ आने वाला अब तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
OnePlus 10 सीरीजः वनप्लस 10 सीरीज भारत में जल्द ही दस्तक देगी और वनप्लस 10 प्रो में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का इस्तेमाल किया है, जिसे वह चीन में लॉन्च कर चुकी है. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स हैं, जिसमें से एक 12 जीबी रैम और बैक पैनल पर 48+50+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट में क्या बदलाव किए जाएंगे या फिर नहीं.
Oppo Find X5 Pro: ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो को गुरुवार को लॉन्च किया गया है और जल्द ही यह भारत में भी दस्तक देगा. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलता है. इस फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
Realme GT 2 Pro: रियलमी का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है और जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी दस्तक देगा. इस फोन में क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट 8 जेन 1 का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है, जो 2K सैमसंग ई4 एमोलेड का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है.
मध्यप्रदेश
तेंदुए का खौफ बरकरार खमरिया में तेंदुआ और शावकों से आस-पास रहवासियों में मची हड़कंप…
शहर में कुछ वर्षों से डेरा डाल चुके तेंदुए का खौफ बरकरार है। तेंदुआ फैमिली ने अब खमरिया से लगे जंगल का रुख कर लिया है। खमरिया कालेज के पास तेंदुए को सपरिवार चहलकदमी करते देखे जाने की चर्चाओं के बीच आस-पास रहवासियों में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया है।
अपने कुनबे समेत तेंदुआ को विचरण करने का वीडि़याे भी वायरल किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वीडियो में शावकों के साथ विचरण कर रहा तेंदुआ खमरिया कालेज के पास का है। ये वीडियो उसी समय बनाया गया है। हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। डीएफओ अंजना सुचिता तिर्की का कहना है वायरल वीडियोे खमरिया कालेज के आस-पास का नहीं है। हालांकि उन्होंने ये जरूर माना कि तेंदुआ अपने परिवार के साथ विचरण कर रहा है।कार से बनाया वीडियो बताया जाता है.
कि खमरिया कालेज के पास एक कार सवार ने सड़क पर अचानक तेंदुए को देखा तो उसने अपनी कार रोक दी। तेंदुए का वीडियो भी बनाया। मादा तेंदुआ और शावक भी सड़क विचरण कर जंगल की तरफ बढ़ गए। वीडियो सामने आने के बाद आस-पास के रहवासी सतर्क हो गए हैं। वन विभाग ने इसकी पुष्टि तो नहीं की लेकिन एहतियात के तौर पर क्षेत्र में निगरानी और गस्त बढ़ा दी है। रहवासियों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
सुबह, शाम की सैर करने से डर रहे रहवासी : तेंदुआ फैमिली लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। खमरिया के पास तेंदुआ, मादा तेंदुआ और शावकों की चहलकदमी का वीडियो वायरल होने के बाद भयाक्रांत खमरिया क्षेत्र के रहवासियों ने सुबह और शाम की सैर करना बंद कर दिया है।
वहीं अतिरिक्त सर्तकता बरत रहे हैं। विदित हो कि जबलपुर में डेरा डाल चुका तेंदुआ और उसके कुनबे को कभी बरगी हिल्स तो कभी रामपुर तो कभी डुमना रोड पर देखे जाने के दावे किए जा रहे हैं।
व्यापर
रेल मंडल बिलासपुर : 15 मार्च को होगा पेंशन अदालत समस्याओं का होगा निराकरण,सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत…
रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सभाकक्षा में 15 मार्च को सुबह 11 बजे से पेंशन अदालत लगाई जाएगी। इसमें केवल पेंशन से जुड़ी समस्याओं को सुना जाएगा और उसका निराकरण किया जाएगा। आवेदकों को 10 मार्च तक आवेदन जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद में जमा होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पेंशन अदालत लगाने का आदेश रेलवे बोर्ड का है। इसके जरिए रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत दी जाती है।
इसमें पेंशन से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाता है।अगर किसी सेवानिवृत कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाला बकाया निपटान एवं पेंशन भुगतान की कोई शिकायत है तो वह आवेदन कर सकते हैं। इन आवेदनों के आधार पर रेलवे के अधिकारी समस्याओं का निराकरण करते हैं।
हालांकि पेंशन अदालत एक निश्चित अवधि के बाद लगाई जाती है। इसके पहले सूचना भी दी जाती है, ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारी तय अवधि में आवेदन जमा कर सके। इसी के मद्देनजर ही रेलवे ने 15 मार्च को पेंशन अदालत लगाने का निर्णय लिया है। इस बार यह आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सभाकक्ष में होगा।इसके लिए उन्हें आवेदन दो प्रति में पूर्ण दस्तावेज के साथ (जिसमें पीएफ नंबर, सेवानिवृत्ति तिथि, पीपीओ नंबर एवं पता लिखना अनिवार्य है।
10 मार्च तक या इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं। इस पेंशन अदालत में न्यायालय में विचाराधीन, विवादास्पद, उत्तराधिकारी मामला तथा अन्य नीतिगत मामलों या फिर रेलवे बोर्ड में लंबित प्रकरण मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा। यह रेलवे की बेहतर व्यवस्था है।
इससे पहले भी जितनी बार पेंशन अदालत का आयोजन किया गया, उसमें आए सभी आवेदनों का निराकरण कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत दी गई। अभी कई कर्मचारी होंगे, जो पेंशन से संबंधित समस्याओं को लेकर इधर- उधर भटक रहे होंगे। ऐसे कर्मचारियों को आवेदन करने के लिए कहा गया है।
-
देश - दुनिया4 days ago
Today Gold Price: सोने के भाव में आई भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की किमत…
-
देश5 days ago
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलावों,जानें क्या हैं…
-
देश - दुनिया6 days ago
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को लगा तगड़ा झटका, जाने क्या है वजह…
-
देश5 days ago
पोस्ट ऑफिस में खुलवाए बच्चों के नाम से MIS खाता,मिलेंगी 2500 रूपए हर महीना…
-
Lifestyle7 days ago
ये उम्र के आसपास पुरुषों को परेशान कर सकती हैं ये 4 समस्याएं…
-
जॉब6 days ago
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, ये रही शैक्षणिक योग्यता..
-
Tech & Auto3 days ago
AMO इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 12 हजार में ले जाएं घर,मिलेगी आसान EMI के साथ…
-
देश - दुनिया7 days ago
वित्तमंत्री सीतारमन महिलाओं पर हुई मेहरबान, जाने क्या है वजह…
-
जॉब6 days ago
यहां स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स जल्द करे आवेदन…
-
Lifestyle4 days ago
Helth Tips : लिवर को बनाना है हेल्दी तो डाइट में शामिल करें ये फल,नहीं होगी शरीर में कोई परेशानी…
You must be logged in to post a comment Login