Tech & Auto
INVERTER AC TIPS : इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी में जाने कौन सी AC होती है खास, इसकी खूबियां जान आप भी हो जायेगे हैरान…
Inverter AC vs Non Inverter AC : गर्मी के दिनों में लोग खासे परेशान नजर आते हैं, क्योंकि जलती-चुभती गर्मी के कारण लोगों को पसीने निकलते हैं और वहीं, दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी लोगों को जीने नहीं देती है। मतलब घर के बाहर निकलना बिल्कुल मुश्किल हो जाता है। पारा लगातार ऊपर चढ़ता जाता है, जिसके कारण लोग गर्मी से बचने के लिए पंखे और कूलर चलाते हैं। लेकिन इस तेज गर्मी में ये भी दम तोड़ते हुए नजर आते हैं। इसलिए लोग एसी चलाते हैं, लेकिन इसे चलाने में बिजली का बिल ज्यादा आता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि नॉन इन्वर्टर एसी और इन्वर्टर एसी में से किसे चलाने पर बिजली का बिल कम हो सकता है? तो चलिए इन दोनों में फर्क समझते हुए ये जानने की कोशिश करते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या फर्क है
कैसे काम करते हैं?
बात पहले इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी के काम करने की क्षमता की कर लेते हैं। दरअसल, दोनों एसी के काम करने की क्षमता अलग है। नॉन इन्वर्टर एसी एक रेगुलर स्पीड क्षमता पर चलता है, जबकि इन्वर्टर एसी टेम्परेचर के साथ ही स्पीड और क्षमता में बदलाव देखने को मिलता है।
इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या फर्क है
किसकी कैसी कूलिंग? जहां इन्वर्टर एसी कमरे को जल्दी ठंडा करने का काम करता है, तो वहीं दूसरी तरफ नॉन इन्वर्टर एसी कमरे को ठंडा करने में थोड़ा ज्यादा समय लगाता है।
इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या फर्क है
इन्वर्टर एसी कंप्रेसर की मोटर की स्पीड को रेग्युलेट करता है। ऐसे में जब आपका कमरा ठंडा हो जाता है या कमरे का टेम्परेचर सामान्य हो जाता है, तो इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर बंद नहीं होता बल्कि कम स्पीड से काम करता है। ऐसे में ये लगातार कमरे के तापमान को बराबर रखता है। वहीं, नॉन इन्वर्टर एसी की तरह इसका कंप्रेसर बार-बार ऑन-ऑफ नहीं होता, जिससे बिजली कम खर्च होती है। जबिक, ये फंक्शन नॉन इन्वर्टर एसी में नहीं होता है।
इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या फर्क है
क्या बिजली के बिल में अंतर आता है?
अब बात सबसे जरूरी बात समझने की, और वो ये कि कौन सा एसी कम बिजली खर्च करता है। इन्वर्टर एसी नॉन इन्वर्टर एसी की तुलना में बिजली काफी कम खर्च करता है। इससे बिजली की बचत होती है।

Tech & Auto
POCO F4 5G का ये बेहतरीन स्मार्टफ़ोन आते ही मचा रही खलबली, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत…
पोको कंपनी ने F सीरीज के तहत भारत में पोको F4 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में शार्प इमेज और वीडियो कैप्चर करने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल किया गया है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
पोको F4 5G स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपए से शुरू
पोको F4 5G को भारत में तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वैरिएंट 6GB +128GB की कीमत 27,999 रुपए तय की गई है।
वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है, जबकि टॉप मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर फिनिश में पेश किया गया है। लॉचिंग ऑफर के तहत फोन को 2,000 रुपए सस्ते में खरीदा जा सकेगा।
डिस्प्ले और डिजाइन
पोको F4 5G में है 6.67 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन के बैक में बिना किसी कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के ग्लास फिनिश है। फ्रंट कैमरा के लिए पैनल पर एक छोटा सा होल-पंच दिया गया है।
पोको F4 5G में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलेगा
पोको F4 5G में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पोको F4 5G फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पोको F4 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पोट्रेट, HDR, ब्यूटी, वीलॉग और मूवी इफेक्ट जैसे कई सारे मोड्स मिलेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एक डुअल सिम कार्ड ट्रे और हैडफोन के लिए एक जैक शामिल है।
Tech & Auto
मिल रहे सबसे सस्ते i phone 12 मिनी, दमदार फीचर्स, जाने कितनी है इसकी कीमत…
Apple iPhone 12 Mini Offer: अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि सेल में से आईफोन 12 मिनी को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक आईफोन 12 मिनी को 59,900 रुपये के बजाए सिर्फ 49,999 रुपये में घर ला सकते हैं, जो कि इसके 128जीबी
फ्लिपकार्ट बचत धमाल सेल का आज 3 जुलाई आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक सभी तरह के बजट और प्रीमियम फोन को कम कीमत में घर ला सकते हैं. इसी बीच अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि सेल में से आईफोन 12 मिनी को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक आईफोन 12 मिनी को 59,900 रुपये के बजाए सिर्फ 49,999 रुपये में घर ला सकते हैं, जो कि इसके 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए है.
बता दें कि सेल की शुरुआत 1 जुलाई 2022 को हुई है, और इसे सिर्फ तीन के लिए आयोजित किया गया है. सेल में ग्राहक बैंक आफऱ और कई धांसू डील पा सकते हैं. तो अगर आपको ऐपल आईफोन 12 मिनी पर मिल रहा डिस्काउंट पसंद आया है तो आईए जानते हैं Apple iPhone 12 Mini में क्या खासियत दी गई हैं.
इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.
खास है कैमरा
कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tech & Auto
लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा रही है Maruti Brezza, देखे इसके डिज़ाइन और कीमत…
नई मारुति ब्रेजा भारत में अब सेल के लिए उपलब्ध है. इस कार के एंट्री लेवल LXi मैन्युअल मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये है. वहीं टॉप रेंज मॉडल ZXi ऑटोमेटिक वेरियंट की कीमत 13.96 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही छा गई है.
4 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड
अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 4 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है. वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बढ़ा रही है. इस कार की अब तक 46,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी हैं.4 ट्रिम्स में उपलब्ध
नई मारुति ब्रेजा LXi, VXi, ZXi और ZXi+ चार ट्रिम्स में बाजार में उपलब्ध है. इस कार में 15L K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह गैसोलीन मोटर 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 103bhp पावर जेनेरेट करता है. बात करें कार के माइलेज की तो यह कार 20.15kmpl का माइलेज मैन्युअल वेरियंट के साथ देती है. वहीं ऑटोमेटिक वेरियंट 19.80kmpl का माइलेज देता है. कंपनी इस कार को CNG के साथ भी लाने की तैयारी कर रही है.4 ट्रिम्स में उपलब्ध
नई मारुति ब्रेजा LXi, VXi, ZXi और ZXi+ चार ट्रिम्स में बाजार में उपलब्ध है. इस कार में 15L K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह गैसोलीन मोटर 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 103bhp पावर जेनेरेट करता है. बात करें कार के माइलेज की तो यह कार 20.15kmpl का माइलेज मैन्युअल वेरियंट के साथ देती है. वहीं ऑटोमेटिक वेरियंट 19.80kmpl का माइलेज देता है. कंपनी इस कार को CNG के साथ भी लाने की तैयारी कर रही है.
नई ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, लेदर रैप्ड स्टियरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, 9 इंच टचस्क्रीन जो स्मार्टप्ले प्रो+ सॉफ्टवेयर से लैस है, जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी स्लॉट्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स इस कार में मिलते हैं. यह कार कंपनी के सबसे पॉप्युलर मॉडल्स में से एक है. इसका प्रेडिसेसर मॉडल लंबे समय तक इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मॉडल्स में शामिल था.
-
Tech & Auto6 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में आते ही धूम मचा रही है ये पोर्टेबल मिनी वाशिंग मशीन कीमत जान आप भी हो जायेंगे हैरान…
-
Tech & Auto4 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में आते ही धूम मचा रही है ये पोर्टेबल मिनी वाशिंग मशीन कीमत जान आप भी हो जायेंगे हैरान…
-
Tech & Auto4 days ago
ONE PLUS Nord 2T का स्मार्टफोन हुआ लांच, 12 GB REM के साथ मिल रहा रहा ये दमदार फीचर्स…
-
Tech & Auto5 days ago
आते ही खलबली मचा रही POCO F4 5G का यह स्मार्टफ़ोन, 64 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा, देखे क्या है इसकी कीमत…
-
देश - दुनिया2 days ago
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: आज से बढ़ने जा रहा है DA में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी, पढ़े पूरी खबर…
-
Tech & Auto2 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में आते ही धूम मचा रही है ये पोर्टेबल मिनी वाशिंग मशीन,इसकी कीमत जान आप भी हो जायेंगे हैरान…
-
Tech & Auto3 days ago
आते ही खलबली मचा रही POCO F4 5G का यह स्मार्टफ़ोन, 64 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा, देखे क्या है इसकी कीमत…
-
Tech & Auto6 days ago
OLA ELECTRIC CAR: ओला की सबसे कम कीमत में आयी इलेक्ट्रिक कार, इसके डिजाइन देख हो जायेगे हैरान…
-
Tech & Auto5 days ago
MINI PORTABLE WASHING MACHINE: मार्केट में आते ही धूम मचा रही है ये पोर्टेबल मिनी वाशिंग मशीन कीमत जान आप भी हो जायेंगे हैरान…
-
देश - दुनिया4 days ago
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है DA में 6 फीसदी की बढ़ोतरी, पढ़े पूरी खबर
You must be logged in to post a comment Login