Connect with us

बिहार में तिहरी मार: कोरोना के बीच बर्ड फ्लू से सनसनी

Published

on

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ही राजधानी में बर्ड फ्लू के संक्रमण की भी आशंका बन गई है। खासकर शहर के विभिन्न इलाकों में मरे कौवों और पक्षियों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इस बात को बल मिला है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले जंगली पक्षी की श्रेणी में आने वाले कौवे में इस बीमारी का पता चला। इसके बाद शहर के अशोकनगर और पड़ोसी जिले नालंदा के कतरी सराय के सैदपुर गांव में एक पोल्ट्री फॉर्म में जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला। इसके बाद वेटनरी ऑफिसरों ने माना कि राजधानी में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है।

संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने के बाद यह रोग मनुष्यों में भी फैल जाता है। खास बात यह कि देश में इस वर्ष कहीं भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की बात सामने नहीं आई है। पटना इस मामले में पहला शहर है। इस जानकारी के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए सघन सैनेटाइजेशन का काम होगा। उसकी रणनीति बनाई गई है।

प्रभावी क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में सामूहिक कीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी। क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों को मारा जाएगा। वैसे सारे काम की गाइडलाइन केंद्र सरकार देगी। सरकार की हिदायत के बाद ही दोनों स्थानों पर कार्यवाही की जाएगी। वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को सर्विलांस पर रखा है। दवाओं का छिड़काव भी हो चुका है। वेटनरी डॉक्टरों की तीन टीमें गुरुवार से तैयार हैं। उन्हें बस केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार है।

मुर्गे-मुर्गियों को मारने के मामले में फैसला एवं तरीका केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से होगा। विभाग ने इसकी तैयारी अपने स्तर से पूरी कर ली है। मालूम हो कि बर्ड फ्लू भी अत्यंत संक्रामक वायरस जनित रोग है‌। इसका असर आम लोगों एवं मुर्गी व्यवसाय पर पड़ता है। वायरस से बीमार या संक्रमित मुर्गे-मुर्गियां और चूजे मर जाते हैं। इसका भारी आर्थिक नुकसान होता है।

कैसे फैलता है बर्ड फ्लू 
बीमार पक्षी के बीट, म्यूकस और कभी-कभी तो पंखों के संपर्क में आने पर भी संक्रमण फैल जाता है। संक्रमित मनुष्य को तेज बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना शुरू हो जाता है। इस तरह के लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इसका वायरस नष्ट होता है। इसलिए अंडा या चिकन 70 डिग्री सेल्सियस पर पकाकर खाना चाहिए।

पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की 
पशुपालन विभाग ने इस मामले में एडवाइजरी भी जारी कर दी है। विभाग के अनुसार लोगों को बीमार मुर्गियों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। इस तरह का कार्य करने वाले को दस्ताना पहनना चाहिए। पंख आदि छूने पर साबुन से हाथ धोना चाहिए। फिर भी यदि बाड़े में रखी मुर्गियां संक्रमित हो जाएं तो उन्हें दफनाने की प्रक्रिया है। ऐसे पक्षी के मल मूत्र, पंख ,दूषित पानी से भी अन्य पक्षियों में बीमारी फैल जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार बर्ड फ्लू से वैसे वर्तमान माहौल में घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि अभी सभी लोग खुद अपने घरों में कैद हैं। आवाजाही बंद है। ऐसे में बर्ड फ्लू के प्रसार की संभावना नगण्य है।

Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

खेल

गौतम गंभीर पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी ;संपर्क में आये लोगों को जांच कराने की अपील

Published

on

By

गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईपीएल 2022 लिए उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है. उनकी कप्तानी में केकेआर की टीम 2 बार चैंपियन ब गंभीर ने सोशल मीडिया के द्वारा नी. मौजूदा सीजन के लिए वे लखनऊ के मेंटॉर बनाए गए हैं. एक दिन पहले ही टीम ने नाम की घोषणा की गई है.खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी.वे सांसद भी हैं. अगले महीने 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना है. बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में गंभीर के भी शामिल होने की संभावना है.गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना के हल्के लक्षण महसूस होने के बाद जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील करता हूं.’ लखनऊ की टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी समूह के पास है. टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ी भी टीम में शामिल कर लिए हैं. केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में जगह दी गई है।
33 खिलाड़ी हुए हैं रिटेनआईपीएल 2022 की बात की जाए तो 10 टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टी20 लीग की दूसरी नई टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है. इस बार लीग में 74 मुकाबले खेले जाने हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह से लीग के शुरू होने की संभावना है. हालांकि अब तक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. कोरोना के कारण देश के बाहर भी इसका आयोजन किया जा सकता है।
Continue Reading

क्राइम न्यूज़

शराबी पति ने पत्नी की गला घोट कर कर दी मौत ,मौत को आत्महत्या दर्शाने ; लटका दी पंखे पर

Published

on

By

हत्यारोपी ने शारदा के गले में शॉल को पकड़कर दोनों तरफ से खींच दिया और इससे गला घुटने के कारण शारदा की मौत हो गई। आरोपी ने पत्नी की मौत को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके सबको साल की मदद से पंखे पर लटका दिया। कोतवाली सेक्टर 142 स्थित शहदरा गांव में शराब पीने का विरोध करने पर शराबी पति ने पत्नी की गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी ने पत्नी की हत्या को आत्महत्या दिखाने का स्वांग रचा और मृतका को पंखे से फंदे पर लटका दिया। घटना की सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले आए और उन्होंने कोतवाली में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी को एक्सप्रेस वे के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर गला घुटने के लिए प्रयोग किया गया सवाल भी बरामद कर लिया है।पुलिस ने बताया कि मूलतः बागपत निवासी शारदा का अनिल उर्फ सोनू के साथ विवाह हुआ था और वह पति के साथ शहदरा गांव में रह रही थी। अनिल उर्फ सोनू शराब का आदी था और वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम भी करता था। पिछले कुछ दिनों से नौकरी छूट जाने की वजह से बेरोजगार हो गया था और उधार ले लेकर अधिक शराब पीने लगा था। शनिवार रात को अनिल जब शराब पी रहा था तो उसकी पत्नी शारदा ने इसका विरोध किया।

हत्यारोपी ने शारदा के गले में शॉल को पकड़कर दोनों तरफ से खींच दिया और इससे गला घुटने के कारण शारदा की मौत हो गई। आरोपी ने पत्नी की मौत को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके सबको साल की मदद से पंखे पर लटका दिया। जिससे परिवार वालों को आत्महत्या लगे। मृत का शारदा के परिजनों को पता चला तो वह शाहदरा पहुंचे और वहां पर अनिल उर्फ सोनू की स्थिति को देखते हुए संदेह हुआ और उसके खिलाफ ही कोतवाली सेक्टर 142 में शिकायत दे दी।

पुलिस ने अनिल उर्फ सोनू को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करने की घटना कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई सुनील ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसी के तहत यह कार्रवाई हुई है। शारदा और अनिल के दो बच्चे हैं उनमें 12 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। अनिल के शराबी होने के कारण दोनों बच्चे शारदा ने अपनी बहन के पास हरिद्वार में छोड़ रखे थे।

Continue Reading

जॉब

भारतीय सेना में निकली 12 वी पास के लिए भर्ती,जल्द करें अप्लाई

Published

on

By

12 पास छात्रों के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम यानी कि TES के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।(47) जुलाई 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी जो 23 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती (47) 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट इंडियन आर्मी टीईएस 47 भर्ती कुल 90 पदों के लिए निकाली गयी है। joinindianarmy.nic.in पर जाकर या इस पेज से भर सकते है।

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि वे आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।की अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि की जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

पदों की संख्या : 90

योग्यता

कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीएम स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। कैंडिडेट्स 60 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही जेईई मेन 2021 में शामिल होना चाहिए।

आयु सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#Chhattisgarh खबरे !!!!

छत्तीसगढ़1 day ago

जांजगीर-चांपा : बेकाबू कैप्सूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

जांजगीर-चांपा -जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक बेकाबू कैप्सूल वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. इस...

छत्तीसगढ़3 days ago

नक्सलियों ने लगातार दुसरे दिन आगजनी की वारदात,9 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी और ग्रेडर वाहन को किया आग के हवाले

कांकेर: जिले की महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने लगातार दुसरे दिन आगजनी की वारदात को अंजाम देते 12 वाहनों को...

छत्तीसगढ़6 days ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में भारतीय सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,बीजापुर इलाके में चार माओवादियों की ढेर ; जवानों को बड़ी कामयाबी मिली

छत्तीसगढ़ के सुकमा में भारतीय सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। राज्य के बस्तर इलाके में दो...

छत्तीसगढ़1 week ago

छत्तीसगढ़ : डीपी शुक्ल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भकूर्रा नवापारा में 96 % बच्चों का कोविड टीकाकरण

15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए इन दिनों वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। इसमें स्कूलों...

छत्तीसगढ़1 week ago

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में परिचारक पदों पर भर्ती प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में परिचारक पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई...

#Exclusive खबरे

Calendar

January 2022
S M T W T F S
  1
2 3 4 5 6 7 8
9 10 11 12 13 14 15
16 17 18 19 20 21 22
23 24 25 26 27 28 29
30 31  

निधन !!!

Advertisement

Trending

  • जॉब6 days ago

    युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : CISF में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर बंपर भर्ती,आवेदन 5 फरवरी तक ; मिलेगी अच्छी सैलरी

  • जॉब6 days ago

    नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : 1925 पदों पर नवोदय विद्यालय ने बंपर भर्ति

  • यूपी6 days ago

    मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल

  • जॉब6 days ago

    सेंट्रल रेलवे में नौक़री पाने का सुनहरा अवसर : सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2422 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी

  • जॉब5 days ago

    सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : लोक सेवा आयोग में निकली 547 पदों पर भर्ती ,जल्द करें अप्लाई

  • जॉब5 days ago

    यहां निकली विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में 134 पदों पर भर्ती ,जल्द करें अप्लाई

  • जॉब4 days ago

    629 पदों के लिए 29 जनवरी को फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन , जानें गाइडलाइन

  • जॉब4 days ago

    नौक़री पाने का सुनहरा अवसर : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में मार्केटिंग डिवीजन के तहत 570 पदों भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी

  • जॉब4 days ago

    नौकरी पाने का सुनहरा अवसर : CISF में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर बंपर भर्ती,आवेदन 5 फरवरी तक ; मिलेगी 40 हजार सैलरी

  • देश4 days ago

    सुकन्‍या समृद्धि योजना में हुए इन 5 बदलावों, जाने क्या है बदलाव