क्राइम न्यूज़
अकाउंट से 10 लाख रुपये गायब, वाट्सएप मैसेज ने फसाया..
सूर्या कंपनी के सीजीएम ने बताया कि उनके पास किसी अंजान नंबर से वाट्सएप मैसेज आया और पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। इस वाट्सएप अकाउंट पर राजू बिस्ता की फोटो लगी हुई थी। भाजपा सांसद राजू बिस्ता से साइबर धोखाधड़ी का मामला समाने आया है। सांसद का नाम लेकर साइबर ठगों ने उनकी कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड के खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। सूर्या कंपनी के सीजीएम ने बताया कि उनके पास किसी अंजान नंबर से वाट्सएप मैसेज आया और पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है। राजू बिस्ता पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से सांसद हैं। इसके अलावा वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है।
एक फोटो ने किया खेल
कंपनी के सीजीएम ने बताया कि उनके पास जिस नंबर से वाट्सएप मैसेज आया और पैसे मांगे गए, उस नंबर के वाट्सएप अकांउट पर राजू बिस्ता की फोटो लगाई गई थी। ऐसे में उन्हें लगा कि पैसे राजू बिस्ता ही मांग रहे हैं और उन्होंने 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा ऐसा ही एक कॉल बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को भी आया था। उसमें सांसद के पीए के नाम पर पैसों क मांग की गई थी।
क्राइम न्यूज़
दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने कुदे 5 युवक, 1 की जान बची एवं 4 लापता..
यह घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गंगा घाट की है. यहां कौलापुर गांव के रहने वाले कुछ युवक गंगा में नहाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान पांच युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. एक स्थानीय महिला ने साड़ी फेंक कर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक को तो बचा लिया, जबकि चार युवक गंगा में डूब गए.
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोसी जनपद में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गंगा में नहाने गए 5 युवक नदी में डूब गए. इनमें से एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन चार युवकों का कोई पता नहीं चल पाया. इन चारों युवकों की तलाश के लिए अब गोताखोरों की मदद ली जा रही है. वहीं मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासन के अन्य अधिकारी भी पहुंच चुके हैं.
यह घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गंगा घाट की है. यहां कौलापुर गांव के रहने वाले कुछ युवक गंगा में नहाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान पांच युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. एक स्थानीय महिला ने साड़ी फेंक कर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक को तो बचा लिया, जबकि चार युवक गंगा में डूब गए.
गंगा में डूबे इन चार युवकों में प्रभात मिश्रा, विक्की मिश्रा और लकी मिश्रा एक ही परिवार के हैं. ये सभी रिश्ते में चचेरे भाई हैं, जबकि एक अन्य युवक अंकित चौबे इन युवकों का पड़ौसी है. चारों युवकों की डूबने की सूचना के बाद मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया. गंगा में डूबे चारों युवकों की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक इन चारों युवक का कोई पता नहीं चल पाया था.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि प्रशासन के द्वारा युवकों को खोजने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी प्रशासन के द्वारा डूबे युवकों को खोजने में काफी देरी से जरूरी कदम उठाए गए हैं.
क्राइम न्यूज़
मार्केट मे हुआ धमाका, 10 लोगों की मौत, एवं 3 घायल..
न्यूयॉर्क के बफेलो इलाके के एक सुपर मार्केट में शनिवार को फायरिंग हुई, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। गोलीबारी में 3 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है। घटना शनिवार दोपहर को 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार की रात 12 बजे) हुई। जिन 13 लोगों को गोली मारी गई है, उनमें से 11 अश्वेत हैं।
जिस इलाके में यह घटना हुई, वह भी एक अश्वेत बहुल इलाका है। पुलिस नस्लीय हमले के एंगल से भी जांच कर रही है। हमले के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जीन पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को फायरिंग और उसके बाद की जांच के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है।हमले के बाद सुपर मार्केट के आसपास अफरातफरी मच गई। लोग बदहवास होकर छिपने की जगह खोजने लगे।
सुपरमार्केट के ग्रॉसरी स्टोर में हुई गोलीबारी
बफेलो पुलिस के मुताबिक, टॉप्स सुपरमार्केट के ग्रॉसरी स्टोर में यह गोलीबारी हुई। हमलावर की पहचान 18 साल के पेटन एस गेंड्रोन के तौर पर हुई है। वह हमले के लिए मिलिट्री स्टाइल गियर्स के साथ सुपरमार्केट में घुसा था। उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहन रखा था। हमलावर ने अपने हेलमेट पर लगे कैमरे से हमले की लाइव स्ट्रीमिंग भी की। हालांकि, उसके फुटेज फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।
श्वेत हमलावर ने काला हेलमेट पहन रखा था
हमले के दौरान सुपर मार्केट में मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावर की उम्र करीब 18- 20 साल रही होगी। वह एक श्वेत था और उसने मिलिट्री स्टाइल के कपड़े और काला हेलमेट पहना हुआ था। गोलीबारी के बाद वह अपनी ठुड्डी के सहारे बंदूक लगाकर खड़ा था। बफेलो पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने उससे बात की और उसने राइफल फेंक कर सरेंडर कर दिया।
पार्किंग से निकल रहे लोगों पर हमला किया
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदूकधारी सुपरमार्केट के सामने अपनी गाड़ी खड़ी करता है। उसके बगल वाली सीट पर राइफल रखा हुआ है। उसने पार्किंग से निकल रहे लोगों पर हमला कर दिया।
गोली लगने के बावजूद सुरक्षित रहा हमलावर
बफेलो शहर के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, गेंड्रोन ने शुरुआत में स्टोर के बाहर 4 लोगों को गोली मारी, जिनमें से 3 की मौत हो गई। स्टोर के अंदर एक सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर पर कई गोलियां चलाईं लेकिन बुलेट प्रूफ की वजह से हमलावर बच गया और उसने सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी। सिक्योरिटी गार्ड एक रिटायर पुलिसकर्मी था।
घटना की जांच FBI को सौंपी गई
अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) शनिवार शाम से ही आरोपी से पूछताछ कर रही है। ऑफिसर्स को शक है कि यह शूटिंग नस्लीय तौर पर उकसावे से प्रेरित थी। FBI के बफेलो फील्ड ऑफिस के इनचार्ज स्टीफन बेलोंगिया ने कहा – हम इस घटना की जांच हेट क्राइम और नस्लीय उकसावे से प्रेरित चरमपंथ के मामले के तौर कर रहे हैं।
टॉप्स फ्रेंचाइजी ने कहा- हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्थानीय अधिकारियों को मदद की पेशकश की है। होचुल ने कहा है
क्राइम न्यूज़
Crime news: ऑटो चालक ने यात्री से मारपीट कर लुटे नगद पैसे…
बिलासपुर में ऑटो चालक व उसके दोस्त ने मिलकर यात्री से 9700 रुपए लूट लिए और उसे धक्का देकर गिरा दिया। यात्री जरहाभाठा मंदिर चौक जाने के लिए ऑटो में बैठा था, लेकिन चालक उसे अमेरी रोड तरफ ले गया। इस दौरान उससे पूछताछ करने पर ऑटो चालकों ने लूटपाट कर दी। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय गोवर्धन पटेल अमरकंटक का रहने वाला है। शनिवार सुबह वह रायपुर से बिलासपुर होते हुए अमरकंटक जाने के लिए निकला था। तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड पहुंचने के बाद वह ऑटो में बैठकर महाराणा प्रताप चौक पहुंचा। दोपहर करीब 12 बजे चौक में उसे अमरकंटक जाने के लिए बस नहीं मिला, तो वह ऑटो चालक को जरहाभाठा चौक छोड़ने के लिए बोला।
दूसरे रास्ते में ले जाकर की लूटपाट
ऑटो में बिठाने के बाद चालक व उसका दोस्त उसे जरहाभाठा चौक लेकर जाने के बजाए अमेरी चौक की तरफ ले गए। ऑटो में बैठने पर गोवर्धन को इसका पता नहीं चला। अमेरी रोड तरफ पहुंचने पर उसने गलत रास्ते में लाने की बात कही। इतने में चालक व उसके दोस्त ने उससे 9 हजार 700 रुपए लूट लिए और ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया।
ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष को दी जानकारी
शहर में अनजान यात्री के साथ इस तरह से की गई लूटपाट की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तब उन्होंने ऑटो चालकों के लूटपाट करने की जानकारी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अजय पनीकर को दी। फिर युवक को ले जाकर उससे मिलवाया। ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी युवक को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे। युवक ने ऑटो का नंबर नोट कर लिया था।
उसने पुलिस को बताया कि ऑटो क्रमांक CG-10 T 4362 के चालक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। इधर, युवक शिकायत करने के बाद
-
जॉब6 days ago
NTPC में निकली बंपर भर्ती,जाने आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब5 days ago
डाटा एंट्री ऑपरेटर की निकली भर्ती, 22 मई तक करे आवेदन…
-
जॉब5 days ago
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती,8 जून तक करें अप्लाई…
-
जॉब5 days ago
भारतीय खाद्य निगम में निकली भर्ती,ग्रेजुएट पास के लिए बेहतरीन मौका…
-
जॉब6 days ago
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी, जाने क्या है आवेदन की तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब5 days ago
बिजली विभाग में निकली भर्ती,ये रही शैक्षणिक योग्यता… जल्द करें अप्लाई
-
जॉब4 days ago
यहां भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट पास उम्मीदवार जल्द से जल्द करे आवेदन…
-
जॉब4 days ago
यहां NTPC में निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की अंतिम तिथि और शैक्षणिक योग्यता…
-
जॉब5 days ago
बैंक ऑफ इंडिया में निकलीं 600 पदों भर्ती, आवेदन का अंतिम मौक़ा आज…
-
जॉब6 days ago
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती,8 जून तक करें अप्लाई…
You must be logged in to post a comment Login