क्राइम न्यूज़
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या:जबलपुर के खितौला में दो युवकों ने दिया मर्डर को अंजाम, मोबाइल-बाइक छीन कर भागे
जबलपुर में धनतेरस की कड़ी सुरक्षा के बीच खितौला में बीजेपी सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया, जब वे बाइक लेकर बाजार में निकले थे। हमलावर सुरेश की बाइक और मोबाइल भी छीन ले गए। हालांकि उनकी जेब में मौजूद 4 हजार रुपए छोड़ गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस आदि की मदद से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
खितौला टीआई जगोतिन मसराम के मुताबिक खितौला वार्ड नंबर-9 पहरेवा नाका निवासी सुरेश बर्मन की वेल्डिंग की घर में ही दुकान थी। वह बीजेपी का वर्तमान में सक्रिय कार्यकर्ता थे। मंगलवार की रात 9.30 बजे के लगभग वह घर में पत्नी ज्ञानबाई को बोलकर निकले थे कि अभी थोड़ी देर में लौट आएगा। सुरेश बाइक से खितौला निकला था।
खितौला मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक से दो बदमाश पहुंचे और पीछे से गोली मार दी। गोली सिर को पार करते हुए निकल गई। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सुरेश की बाइक और मोबाइल लेकर मौके से भाग निकले। बदमाशों की संख्या दो ही थी या चार, इसकी पुलिस तस्दीक करने में जुटी है। हैरानी की बात ये है कि इस वारदात को होते हुए किसी ने नहीं देखा।मृतक सुरेश बर्मन (50)।
राहगीर ने एक्सीडेंट की सूचना डायल-100 पर दी
वारदात के बाद वहां से निकल रहे किसी राहगीर की नजर सड़क किनारे पड़े सुरेश पर पड़ी। उसे लगा कि शायद एक्सीडेंट हो गया। उसने डायल-100 पर सूचना दी। पुलिस पहुंची तो उसे भी यही लगा कि शायद एक्सीडेंट है, लेकिन शव को उलट-पलट कर देखा तो गोली मारकर हत्या करने की बात की पुष्टि हुई। पुलिस ने शव को मरचुरी को भिजवा दिया।खितौला पुलिस जांच में जुटी।
घर में मच गया कोहराम
सुरेश बर्मन की हत्या की खबर घर पहुंची तो पत्नी ज्ञानबाई बदहवास सी हो गई। पड़ोसियों ने किसी तरह संभाला। सभी सिहोरा मरचुरी पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सुरेश की हत्या की खबर पाकर क्षेत्र के लोग भी पहुंच गए। कई बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंच गए। सुरेश काफी मिलनसार था। उसकी हत्या से सभी हतप्रभ हैं।
तीन बेटियां हैं, तीनों की हो चुकी है शादी
सुरेश बर्मन की तीन बेटियां अंजना बर्मन (28), निशा बर्मन (25) और पूजा बर्मन (22) हैं। तीनों की शादी हाे चुकी है। घर में सुरेश बर्मन और पत्नी ज्ञानबाई ही रहती थीं। हैरानी की बात ये है कि सुरेश की हत्या यदि लूट के इरादे से की गई, तो फिर आरोपियों ने जेब में 4 हजार रुपए क्यों छोड़ दिए। पर आरोपी बाइक और मोबाइल लेकर भागे हैं। ये भी पता चला है कि उनकी रेकी करने के बाद इस मर्डर को अंजाम दिया गया। पुलिस सुरेश के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है।सुरेश बर्मन (50) की जीवित अवस्था की फोटो।
आज हुआ पीएम
सुरेश के शव का बुधवार को सिहोरा में पीएम हुआ। भतीजे राकेश कुमार बर्मन ने बताया कि उसके बड़े पापा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पिता की हत्या की खबर पाकर पहुंची तीनों बेटियों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर हत्यारों की मंशा क्या थी? एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस सनसनीखेज मर्डर व लूट के प्रकरण की तकनीकी पहलू से भी जांच की जा रही है। जल्द खुलासा कर लेंगे।
क्राइम न्यूज़
रांचीः बरियातू के होटल में युवक नेजबरन भरी युवती की मांग, फिर किया यौन शोषण, केस दर्ज
आरोपी युवक का नाम बंटू उर्फ विश्वजीत सिंह है. वो बिहार के आरा जिला स्थित पुरानी पुलिस लाइन बसंत कॉलोनी का रहने वाला है. पीड़िता ने युवक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ गंदी हरकत हुई है. आरोपी ने युवती को बरियातू स्थित होटल ले जाकर जबरन मांग में सिंदूर भरकर शादी करने की बात कही. मांग में सिंदूर डालने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता का यौन शोषण भी किया इसके बाद पीड़िता ने जब उसे साथ अपने घर ले जाने की बात कही तो बड़े भाई की शादी के बाद घर ले जाने की बात कहते हुए वो होटल से निकल गया.आरोपी युवक का नाम बंटू उर्फ विश्वजीत सिंह है. वो बिहार के आरा जिला स्थित पुरानी पुलिस लाइन बसंत कॉलोनी का रहने वाला है. पीड़िता ने युवक के खिलाफ यौन का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद 24 अगस्त को आरोपी उसे लेकर बरियातू स्थित एक होटल गया. वहां कमरे में जबरन उसके मांग में सिंदूर डाल दिया.युवती के अनुसार, आरोपी ने कोर्ट मैरिज का भी भरोसा दिलाया था. शादी का भरोसा दिलाते हुए . इसके बाद वो अपने घर चला गया. घर जाने के बाद आरोपी युवती से पीछा छुड़ाने लगा, जिससे परेशान होकर युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
क्राइम न्यूज़
क्राइम न्यूज़ : अमृतसर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या
पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव में वृद्धा के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
अमृतसर में बुजुर्ग महिला की हत्या
अमृतसर में पुलिस जिला देहात के कंबो थाने के माहलां गांव में सोमवार रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी। वृद्धा के तीन बेटे हैं और तीनों अलग रहते हैं। वहीं वृद्ध महिला ने अपने बीमार पति को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब नौकरानी काम के लिए पहुंची। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस की फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात से कुछ सैंपल ले लिए हैं। कंबो थाने की एसआई हरसिमरत कौर ने कहा कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव में वृद्धा के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। राम नगर निवासी पवन कुमार ने बताया कि उनकी मां शांति देवी और पिता किशन लाल माहलां गांव में अपने पुराने घर में अकेले रहते हैं। वे तीन भाई भी शहर के विभिन्न हिस्सों में अपने परिवारों के साथ रहते हैं। पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। पिता को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सोमवार रात उनकी मां घर में अकेली थी। रात को कुछ लोगों ने घर में घुसकर उनकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह नौकरानी हरप्रीत कौर ने उन्हें घटना की जानकारी दी। हरप्रीत कौर के घर पहुंचने पर घर अंदर से बंद था। काफी देर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से मां ने दरवाजा नहीं खोला। फिर हरप्रीत किसी तरह दीवार फांद कर घर में घुसी और कमरे में शांति देवी की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
क्राइम न्यूज़
त्योहारों के मौसम में अलर्ट रहे , पटना में थाने के सामने अपराधियों ने बैंक अधिकारी से छीना मोबाइल,
क्राइम न्यूज़ : त्योहारों के इस मौसम में पटना पुलिस अलर्ट पर है। धनतेरस के दिन में पटना पुलिस ने मुस्तैदी का दावा किया था लेकिन राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि थाने के सामने बैंक अधिकारी से अपराधियों ने मोबाइल छीन ली। मामला जक्कनपुर थाने का है। थाने से थोड़ी ही दूरी पर बैंक अधिकारी को अपराधियों ने घेर लिया और फिर कनपटी पर पिस्टल सटाकर मोबाइल और पर्स छीन ली। बैंक अधिकारी समरेश कुमार के मुताबिक मंगलवार की रात किसी काम से वह जक्कनपुर आए थे।
रात्रि करीब 8 बजे जैसे ही वह थाने से थोड़ी ही दूरी पर गई चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और। एक अपराधी ने उनके सिर में पिस्टल सटा दी और अपराधियों ने मोबाइल और पर्स छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से वहां से निकल गया । बैंक अधिकारी समरेश कुमार के मुताबिक अपराधियों ने अपने चेहरे को भी नहीं ढंके थे।
बैंक अधिकारी ने तुंरत जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची लेकिन तब तक अपराधी वह से निकल चुके थे। जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद के मुताबिक पुलिस से इस मामले में सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। आपको बता दें कि सोमवार को ही जक्कनपुर में नए थानेदार ने कामकाज संभाला है। इसके पहले जो थाना प्रभारी थे उनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की थी।
-
देश - दुनिया6 days ago
50 रुपए में करवा लीजिए टंकी फुल, यहां माचिस से भी सस्ता है एक लीटर पेट्रोल
-
देश - दुनिया6 days ago
हत्यारे ने वकील के हर सवाल का जवाब म्याऊं-म्याऊं में दिया, गुस्साए जज ने कोर्ट से निकाला
-
देश - दुनिया5 days ago
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 1200 से अधिक पदों पर भर्ती
-
देश - दुनिया6 days ago
केंद्र सरकार का खास प्लान, अब राशन की दुकान पर मिलेगा LPG सिलेंडर
-
देश - दुनिया3 days ago
PNB में अकाउंट तो फ्री में मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे?
-
देश - दुनिया6 days ago
समीर वानखेड़े की पत्नी ने पत्र लिख उद्धव ठाकरे से लगाई मदद की गुहार, कहा- आज बालासाहब ठाकरे होते तो…..
-
देश - दुनिया6 days ago
YouTube देखकर 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म,पैरेंट्स को भी पता नहीं चला
-
प्रदेश5 days ago
10 वर्षीय मासूम के साथ रेप , गांव के एक युवक ने अगवा कर किया रेप
-
प्रदेश6 days ago
8 फीट लंबा अजगर 2.5 फीट के सियार को निगला
-
छत्तीसगढ़6 days ago
छत्तीसगढ़: कॉलेज में फांसी पर लटकी मिली प्राचार्य की लाश,कॉलेज के कर्मचारियों में सनसनी
You must be logged in to post a comment Login