बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 2 अक्टूबर से बीजेपी शुरु करेगी ‘संकल्प यात्रा’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी के देश भर के प्रदेश पदाधिकारियों और सांसदों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया .शाह ने इस दौरान महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन पर पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर दी जानकारी. साथ ही उन्होंने इस मौके पर देश भर में आयोजित होने वाली गांधी संकल्प यात्रा और 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ‘फिट इंडिया’ और ‘सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त भारत’ कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने का आह्वान भी किया. बीजेपी ने इस मौके पर नारा दिया है- ‘मन में बापू’
बीजेपी कार्यालय से अपने संवाद में शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से ‘फिट इंडिया’ और ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से मुक्त भारत के निर्माण का आह्वान देशवासियों से किया था. पार्टी ने इस अभियान को सफल बनाने और बापू के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. हमें इन कार्यक्रमों को सफल एवं अविस्मरणीय बनाना है |
सूत्रों ने बताया कि शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अलग से संबोधित किया, जहां उन्होंने आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिये सरकार द्वारा उठाये गए कदमों का उल्लेख किया . इस दौरान शाह के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे . पार्टी के एक बयान के अनुसार, शाह ने कहा कि बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में दो से 31 अक्टूबर तक ‘गांधी संकल्प यात्रा’ का आयोजन कर रही है जिसके तहत समाज के सभी वर्गों तक जनसंपर्क, स्वच्छ भारत अभियान, जन-सभा, स्वदेशी हाट, प्रेस वार्ता और प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम होंगे.
गांधी संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में सभी 3229 सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय/प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वदेश, स्वराज, स्वावलंबी, खादी और सादगी के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है . पार्टी सांसदों से 150 किलोमीटर की पदयात्रा निकालने को कहा गया है .
बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दो अक्टूबर को बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देकर गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. दो अक्टूबर को पार्टी पदाधिकारी और जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में एक दौड़ का आयोजन करें और कम से कम दो किलोमीटर क्षेत्र को कवर करते हुए इसे प्लास्टिक मुक्त बनाएं . पार्टी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों में शामिल होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के हर जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में 15 दिनों की पदयात्रा का कार्यक्रम करें और स्वच्छता, खादी, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों के जरिये महात्मा गांधी के सिद्धांतों को गांव के जन-जन तक पहुंचाएं.
शाह ने जोर दिया कि बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करते हुए बापू के आदर्शों एवं सिद्धांतों को जमीन पर उतारने के लिए कटिबद्ध है . उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा अथवा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं है, उन क्षेत्रों में भी ये कार्यक्रम अच्छे तरीके से होने चाहिए. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समग्र विश्व को पर्यावरण को संरक्षित करने का रास्ता दिखाया है . ऐसे में हमें भी स्वच्छता के संस्कार, अहिंसा, स्वदेशी, स्वराज, सादगी को घर-घर पहुंचाने के साथ ही बीजेपी की केंद्र एवं राज्य सरकारों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाना है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी 25 सितंबर को देश भर में बूथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. हमें इस बार इस दिन का उपयोग सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और इसके बारे में जनजागरण के लिए करना है |
देश - दुनिया
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक पायलट ने विमान रियाद से इस्लामाबाद लाने के लिए इनकार किया,कहा ड्यूटी का टाइम खत्म हो चुका है
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक पायलट ने रविवार विमान रियाद से इस्लामाबाद लाने के लिए इनकार कर दिया. उसने कहा कि उसकी ड्यूटी का टाइम खत्म हो चुका है इसलिए वो विमान को पाकिस्तान की राजधानी नहीं ले जाएगा. पीआईए अधिकारियों के मुताबिक PK-9754 ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद से उड़ान भरी लेकिन खराब मौसम के चलते विमान को दम्माम में उतारा गया।
विमान को इस्लामाबाद ले जाने से इनकार कर
इसके बाद विमान के पायलट ने इसे उड़ाने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी ड्यूटी का समय खत्म हो चुका है.पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, PIA प्रशासन ने बताया कि पीके-9754 (PK-9754) ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद से उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम के कारण दम्मम में उतर गया. फ्लाइट के कप्तान ने तब विमान को इस्लामाबाद ले जाने से इनकार कर दिया और कहा कि उसकी ड्यूटी का समय समाप्त हो गया है।
सऊदी अरब के लिए डायरेक्ट विमान की सेवा नहीं थी
गौरतलब है कि इससे पहले PIA की तरफ से सऊदी अरब के लिए डायरेक्ट विमान की सेवा नहीं थी। नवंबर में ही, PIA ने घोषणा की थी कि वो सऊदी अरब के लिए अपनी फ्लाइट का विस्तार कर रहा है। प्रवक्ता के अनुसार, PIA की उड़ानें इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, मुल्तान और पेशावर समेत पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से रवाना होंगी। शायद यह वाकया लम्बी दूरी के लिए उड़ान न भरने की वजह से भी हो। खैर कारण जो भी हो लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान के पायलट की इस हरकत के कारण उसकी चौतरफा किरकिरी हो रही है।
क्राइम न्यूज़
बिहार के छपरा में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या,लोहे की धारदार हथियार से हमला ; हत्या के बाद शव को गायब
बिहार के छपरा में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई. घटना मसरख थाना क्षेत्र के अरना गांव की है. यहां के बरवाघाट बलुआ टोला गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग में युवक को घर में बंद कर उस पर लोहे की खनती (धारदार हथियार) से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्यारों ने बाद में शव को गायब कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक बाइस वर्षीय मुन्ना साह अरना के बड़वाघाट बाजार में जनरल सह श्रृंगार स्टोर की दुकान चलाता था. उसके परिजनों ने बताया कि वो रात को बलुआ टोला गांव में मंदिर पर आर्केस्ट्रा देखने गया था. लेकिन जब देर रात वो घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी खोजबीन की.
लोहे की धारदार हथियार से हमला
लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.घटना मसरख थाना क्षेत्र के अरना गांव की है. यहां बरवाघाट बलुआ टोला गांव में प्रेम प्रसंग में युवक को घर में बंद कर उस पर लोहे की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है और उसके पिता मेघन साह हैं. मृतक अरना के बड़वाघाट बाजार पर जेनरल और श्रृंगार स्टोर की दुकान चलाता है. परिजनों ने बताया कि युवक बलुआ टोला गांव में मंदिर पर रात्रि में आर्केस्ट्रा देखने गया था.
हत्या कर शव को गायब
देर रात घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई. लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.सुबह में युवक के घर से सामने खून के छींटे देख खोजबीन शुरू की गई तो बगल के बंद मकान में चौकी पर खून गिरा पाया गया. साथ ही आंगन में लोहे की खंती भी खून में सनी मिली. घटना के बारे में गांव में चर्चा है कि युवक का पड़ोस की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. इसी मामले में उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
maharashtra
मुंबई में बढते कोरोना संक्रमण से ,शादी के रजिस्ट्रेशन सर्विस पर अस्थाई तौर पर रोक
मुंबई में बढते कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन के मामलों से सरकार की टेंशन बढ़ गई है। शहर में बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शादी के रजिस्ट्रेशन सर्विस पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है।BMC ने ट्वीट कर कहा है कि नियुक्ति की तारीख और टाइम की सुविधाओं के साथ इस सर्विस को बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
सिविक बॉडी ने कहा है कि वीडियो KYC का विकल्प की भी तलाश की जा रही है। महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 57,534 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
जिसमें से 7,895 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,99,862 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इसी अवधि में 21,025 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 60,371 है।
-
जॉब7 days ago
युवाओं के लिए सुनहरा मौका :12वीं पास के लिए यहाँ निकली बंम्फर वैकेंसी,जल्द करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी
-
जॉब7 days ago
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, 30 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
-
जॉब5 days ago
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करे अप्लाई ,जाने योग्यता क्या हैं
-
जॉब7 days ago
बंपर भर्ती: बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन, जानिए लेखपाल बनने के लिए परीक्षा पैटर्न
-
जॉब6 days ago
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग विभिन्न पदों पर भर्ती,आवेदव की प्रक्रिया जारी,जल्द करे आवेदन
-
जॉब6 days ago
78 पदों पर भर्ती : असिस्टेंट एडिटर एवं अन्य पदों की निकली भर्ती ,जल्द करे अप्लाई
-
Lifestyle7 days ago
ओमीक्रोन का हल्का इंफेक्शन भी कर रहा इन अंगों को डैमेज, विशेषज्ञों ने जताई चिंता
-
जॉब5 days ago
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
-
खेल7 days ago
IND vs SA 3rd Test : भारत को लगा 33 पर दूसरा झटका, मयंक 15 रन बनाकर आउट, रबाडा को मिली बड़ी सफलता
-
देश - दुनिया6 days ago
11 साल की बच्ची खाली चिप्स पैकेट्स इकट्ठा करके बनाती हैं गरीबों के लिए, कंबल
You must be logged in to post a comment Login