देश - दुनिया
3 रंग के कुत्तों से प्रेग्नेंट हुई काली डॉगी, 15 साल की कोशिश के बाद दिया अनोखे बच्चों को जन्म
आज के समय में विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है. वैज्ञानिक हर तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. इसमें कुछ के नतीजे बेहद शॉकिंग होते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक काले रंग की लेब्राडोर चर्चा में है. इस डॉग ने अनोखे प्रयोग के बाद एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया. ये बच्चे बेहद यूनिक हैं. इनका जन्म 15 साल के प्रयोग के बाद हुआ है. इनकी मां का रंग काला है जिसकी मेटिंग ऐसे कुत्ते से करवाई गई जिसके अंदर तीन रंग के कुत्तों का DNA था. ऐसे में जब इस डॉगी ने बच्चों को जन्म दिया तो ये तीन रंग के दिखाई दिए.
बेहद कॉम्प्लेक्स ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत जोला प्रेग्नेंट हुई थी. काली रंग की जोला लेब्राडोर है. उसने एक साथ दस बच्चों को जन्म दिया, जिसमें तीन रंग के बच्चे पैदा हुए. इसमें पीले, चॉकलेट और काले रंग के कुत्ते शामिल हैं. जिस ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत जोला प्रेग्नेंट हुई, वो 15 साल का नतीजा था. 4 साल की जोला ने 10 बच्चे पैदा किये जिसमें तीन रंग के बच्चों ने जन्म लिया. ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है.
ज़ोला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया जिनके तीन अलग-अलग रंग थे
टीना और मार्टिन 2006 से ही कुत्तों की ऐसी ब्रीडिंग करवाना चाहते थे, जिसमें अलग-अलग रंग के बच्चे पैदा हो. जोला को तीन साल के डायना से ब्रीड करवाया गया था. डायना के अंदर तीन रंग के कुत्तों का जीन्स मौजूद था. एक कुत्ते में तीन रंग के कुत्तों का जीन्स डालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. चान्सेस बेहद कम थे कि कभी ऐसा हो पाएगा कि एक ही डॉग से तीन रंग के बच्चे पैदा हो पाएंगे. लेकिन आखिरकार जोला ने एक्सपेरिमेंट को कामयाब कर दिया. उसने तीन रंग के बच्चों को जन्म दिया.
कपल ने बताया कि लेब्राडोर में ऐसा एक्सपेरिमेंट करना बेहद मुश्किल था. इस ब्रीड के हेल्दी बच्चे ही बेहद मुश्किल से पैदा होते हैं. ऐसे में इनपर एक्सपेरिमेंट कर तीन रंग के बच्चे पैदा करना मुश्किल था. अब आने वाले सालों में टीना ने प्लान किया है कि जोलके बच्चों को भी क्रॉस ब्रीड करवाया जाएगा. इसमें पीले रंग के लेब्रा को काले या चॉकलेटी डॉग से क्रॉसब्रीड करवाया जाएगा. बता दें कि इन दिनों कुत्तों का बाजार काफी चमक गया है. कई लोग कुत्तों को क्रॉस ब्रीड कर महंगे दाम पर बेचते हैं. इससे काफी पैसे बनाते हैं. लेकिन इस कपल का मकसद पैसे कमाना नहीं है. वो सिर्फ यूनिक कुत्तों को लोगों के सामने लाना चाहते हैं.
देश - दुनिया
नोकिया का लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, शानदार कैमरा और बेहतरीन डिजाइन
HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत अपना एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नोकिया के इस फोन का नाम Nokia X100 है और ये एक बजट स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन नोकिया एक्स सीरीज के Nokia X20, Nokia X10 और Nokia XR20 का हिस्सा है, लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत काफी कम रखी गई है.
नोकिया एक्स 100 स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन को सिर्फ अमेरिकी बाजार में पेश किया है और दूसरे देशों में कब लॉन्च होगा उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत 252 अमेरिकी डॉलर (लगभग 18,700 रुपये) है. अमेरिका में यह बिक्री के लिए 19 नवंबर से उपलब्ध होगा.
Nokia X100 के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया X100 का डिजाइन और प्रोसेसर नोकिया G300 की तरह है, जिसे एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में पेश किया था. नोकिया के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है, जो मिड रेंज 5जी स्मार्टफोन के लिए एक पावरफुल चिपसेट है. यह फोन कंपनी का एंट्री लेवल का मोबाइल है.
नोकिया X100 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इस फोन में 6GB जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia X100 का कैमरा है जानदार
Nokia X100 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. साथ ही इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी और वीडियो वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो पंच होल के अंदर सेटअप है.
नोकिया के इस किफायती फोन में 4470mAh की बैटरी दी गई है, जो 18w के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. Nokia X100 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जबकि एंड्रॉयड 12 अब फोन के लिए उपलब्ध है. नोकिया के इस फोन में OZO ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से ऑडियो और वीडियो की आवाज को बेहतर तरीके से रिकॉर्ड किया जा सकेगा.
देश - दुनिया
मोदी सरकार ने एथेनॉल की कीमतों में 2.55 रुपये/लीटर तक का किया इजाफा,किसानों की बढ़ेगी आमदनी
केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से गन्ना आधारित एथेनॉल के दाम 62.65 रुपये से बढ़कर 63.45 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी 1 दिसंबर 2021 से लागू हो जाएगी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आर्थिक मामलों पर केंद्रीय समिति (CCEA) ने किसानों की आमदनी बढ़ाने का फैस्ला लिया है. दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए एथेनॉल की कीमतों में 80 पैसे से लेकर 2.55 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा कर दिया है. इससे गन्ना आधारित एथेनॉल के दाम 62.65 रुपये से बढ़कर 63.45 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि एथेनॉल की नई कीमतें 1 दिसंबर 2021 से लागू हो जाएंगी.
किस श्रेणी के एथेनॉल की क्या होंगी नई कीमतें?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बी श्रेणी के सीरे से निकलने वाले एथेनॉल का दाम 2.55 रुपये बढ़ाकर 59.08 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जो इस समय 57.61 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, सी श्रेणी के सीरे से निकलने वाले एथेनॉल का भाव 44.54 रुपये से 2.12 रुपये बढ़ाकर 46.66 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2020 में गन्ने से निकलने वाले एथेनॉल के दाम में 3.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
12 राज्यों के किसानों को होगा सीधा फायदा’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एथेनॉल की कीमतों में किए गए इजाफे से देश के 12 राज्यों के किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि गन्ने के सीरे से बनने वाले एथेनॉल का दाम दिसंबर 2020 से शुरू हुए आपूर्ति वर्ष (Supply Year) के दौरान के 59.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर अब 62.65 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
10 फीसदी एथेनॉल के मिश्रण को मंजूरी
बता दें कि मोदी सरकार ने तेल आयात में कमी लाने की योजना बनाई है. इसी के तहत वाहन ईंधन में एथेनॉल के मिश्रण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत सरकार ने 10 फीसदी एथेनॉल के मिश्रण को मंजूरी दे दी है.
एथेनॉल ब्लेंडिंग की योजना पर काम
केंद्र सरकार ने कहा कि एथेनॉल की कीमतों में इजाफा करने से गन्ना किसानों को अपनी फसल के बेहतर दाम मिल सकेंगे. सरकार 10 फीसदी एथेनॉल मिश्रण पेट्रोल की बिक्री वाले इलाकों में एथेनॉल ब्लेंडिंग पेट्रोल प्रोग्राम (EBP Programme) को लागू कर रही है. सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से इस प्रोग्राम को पूरे देश में लागू कर दिया है. हालांकि, अभी अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में इस कार्यक्रम को लागू नहीं किया गया है. सरकार जून 2021 से 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग की योजना पर काम कर रही है, जिसे अप्रैल 2025 से लागू करने का लक्ष्य रखा गया है.
देश - दुनिया
विराट कोहली की बेटी को धमकी देने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका को कुछ दिनों पहले रेप की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उसे मुंबई लाकर पूछताछ की जाएगी. आरोपी की पहचान रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी के तौर पर हुई है, जो 23 साल का है. रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी पेशे से फूड डिलीवरी एप के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता है
बता दें कि टी20 विश्व कप में शुरुआती मुकाबले हारने के बाद विराट कोहली समेत उनके परिवार को निशाना बनाया गया था. इस बीच उनकी 10 माह की बेटी को लेकर भी धमकियां दी गईं. अनुष्का शर्मा इससे काफी नाराज दिखी थीं. उन्होंने कहा था कि बेटी के लिए कमेंट्स पढ़कर उनका दिल टूट गया है. वो किसी भी अन्य मां की तरह बहुत गुस्से में हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी इसे शर्मनाक करार दिया था. इंजमाम ने कहा कि लोगों को भारतीय खिलाड़ियों और टीम के परफॉर्मेंस की आलोचना करने का पूरा हक है लेकिन खिलाड़ियों के परिवार को भला-बुरा कहना शर्मनाक है. इस खेल से उनके परिवार नहीं जुड़े हैं खिलाड़ी जुड़े हैं.
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के खेल की समीक्षा के साथ-साथ इस मुद्दे को भी उठाया था. उन्होंने कहा, “लोगों को यह समझना चाहिए कि यह एक खेल है और इसमें जीत के साथ-साथ हार भी एक पहलू है और सभी टीमों को इसका स्वाद चखना ही होता है.”
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले पर एक्शन लिया था. महिला आयोग ने नोटिस जारी करते हुए पुलिस से सवाल किए थे. इसके साथ ही आयोग ने पुलिस द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी भी मांगी थी.
-
देश - दुनिया6 days ago
जिमीकंद की सब्जी,दिवाली की रात क्यों बनाई और खाई जाती है, जानें वजह
-
देश - दुनिया4 days ago
₹4 का शेयर 75 रुपये का हुआ, एक साल में 1 लाख के बन गए 18 लाख, क्या आपके पास है?
-
देश - दुनिया5 days ago
प्लेन में महिला लेकर आई मछली-भात, टिफिन बॉक्स खोलते ही मच गया हंगामा
-
3 days ago
थियेटर में आ रही थी थपथपाने की आवाज़, जब तोड़ी गई दीवार तो अंदर का नज़ारा देख उड़े होश !
-
देश - दुनिया4 days ago
पीएम किसान की 10वीं किस्त के लिए जरूरी होगा ये कार्ड, वरना नहीं आएगा खाते में पैसा
-
प्रदेश3 days ago
रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कल से अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे सफर
-
देश - दुनिया4 days ago
बीवी ने पति को कुत्ते के पट्टे से बांध मॉल में घुमाया, रेस्त्रां में भी चेन से बांधकर खिलाया खाना
-
खेल7 days ago
रोहित-राहुल का धमाका, एक ही पारी में बना दिए ये रिकॉर्ड
-
जॉब2 days ago
एम्स में कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जॉब करने का सुनहरा मौका
-
देश - दुनिया3 days ago
सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली बड़ी सुविधा कल से बंद हो जाएगी, जानें नई गाइडलाइन
You must be logged in to post a comment Login