Tech & Auto
BSNL अन्य कंपनियों से पीछे नहीं है।
BSNL अन्य कंपनियों से पीछे नहीं है।
अपने ग्राहकों को यूनिक प्लान देने में BSNL अन्य कंपनियों से पीछे नहीं है। कंपनी के पास कम कीमत का ऐसा खास प्लान है, जिसमें Disney+ Hotstar Premium बेनिफिट मिलता है। दरअसल, जब फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विसेस की बात आती है तो बीएसएनएल यूजर्स को ढेर सारे ऑप्शन प्रदान करती है।
पहले कंपनी के पास दो हाई-एंड प्लान्स थे, जिसमें Disney+ Hotstar प्रीमियम बेनिफिट मिलता था। बाद में कंपनी ने 999 रुपये के प्लान्स के बेनिफिट में संशोधन कर दिया, और अब, कंपनी के पास केवल एकमात्र ब्रॉडबैंड प्लान है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम बेनिफिट के साथ आता है। आइए जानते हैं कितनी है इस प्लान की कीमत और क्या है इसमें खास…
BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलता है डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम बेनिफिट
– बीएसएनएल अभी केवल 1499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium बेनिफिट प्रदान करता है। यह प्लान में पहले भी OTT मेंबरशिप मिलती थी और इसके बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि नए यूजर्स को पहले महीने के बिल पर बड़ा डिस्काउंट मिलता है।
– 1499 रुपये का प्लान डाउनलोड और अपलोड करने दोनों के लिए 300 Mbps की स्पीड के साथ आता है। इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को 4TB या 4000GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं के लिए एक मुफ्त फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी मिलता है।
जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, इस प्लान पर नए उपयोगकर्ताओं को 500 रुपये तक के पहले बिल पर 90% की छूट मिलेगी। FUP डेटा की खपत के बाद इंटरनेट की स्पीज 4 Mbps तक घट जाएगी। बीएसएनएल ने अपने 1499 रुपये के प्लान को फाइबर अल्ट्रा प्लान कहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि इस कीमत पर अन्य कंपनियों के पास कोई ब्रॉडबैंड प्लान नहीं है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम का मुफ्त बेनिफिट प्रदान करता हो। निश्चित रूप से, JioFiber और Airtel Xstream Fiber जैसी ISP Disney+ Hotstar बेनिफिट प्रदान करते हैं, लेकिन यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है। इसलिए यदि आप इस स्पेशल OTT बेनिफिट के साथ एक ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो केवल एक बीएसएनएल भारत फाइबर प्लान आपको यह प्रदान कर सकता है।
Tech & Auto
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, जानिए क्या है इसके कीमत और फीचर्स…
Poco M4 Pro 5G Smartphone भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में आएगा जिसमें पोको M4 प्रो 5जी के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB + 128GB वर्जन की कीमत 16,999 रुपये और 8GB +128GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।यह स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन- पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो में उतारा गया है।यह नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर रिटेल होगा। पोको ने पिछले साल यूरोपीय बाजारों में इस फोन को पहले ही लॉन्च कर दिया था, और अब इसे भारतीय ग्राहकों के लिए मिड रेंज में उतार दिया गया है। यह टर्बो रैम के साथ 4GB, 6GB और 8GB के तीन वेरिएंट में आता है, जिसका मतलब है कि फोन की रैम को बढ़ाया जा सकता है।
प्रोसेसर
पोको ने M4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसमें MediaTek डाइमेंशन 810 6nm SoC, UFS2.2, 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज, MIUI12.5 Android 11 पर आधारित है।
बैटरी
Poco M4 Pro 5G में 33W फास्ट चार्जर, टाइप-सी पोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर एक बड़ा दावा किया है जो यूजर्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। आपको बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी पूरे दो दिनों तक का बैकअप देने में सक्षम है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है ऐसे में यूजर्स उसे फास्ट चार्जिंग की मदद से सिर्फ 23 मिनट के कम समय में ही 50 फीसद तक चार्ज कर सकते हैं। जो लोग समय की कमी के चलते स्मार्टफोन नहीं चार्ज कर पाते हैं उनके लिए ये एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है जिसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
डिस्प्ले
इसमें 6.6 इंच का डॉट डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
कैमरा
M4 Pro 50MP मुख्य लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP मैक्रो लेंस के साथ आता है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है।
Tech & Auto
Instagram यूज़र्स के लिए ख़ुशख़बरी: कमेंट और डिलीट कर सकेंगे एक साथ;आई नई फीचर
इंस्टाग्राम ने यूज़र्स को पोस्ट, कमेंट और बाकी प्लेटफॉर्म एक्टिविटी को आसानी से डिलीट करने में मदद करने के उद्देश्य से नए फीचर पेश किए हैं. सुरक्षित दिवस पहल के हिस्से के रूप में इस फीचर को शुरू किया गया है. आप इन सुविधाओं को ‘Your Activity’ नाम के एक नए अनुभाग के तहत एक्सेस कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम ने यूज़र्स को पोस्ट, कमेंट और बाकी प्लेटफॉर्म एक्टिविटी को आसानी से डिलीट करने में मदद करने के उद्देश्य से नए फीचर पेश किए हैं. सुरक्षित दिवस पहल के हिस्से के रूप में इस फीचर को शुरू किया गया है. आप इन सुविधाओं को ‘Your Activity’ नाम के एक नए अनुभाग के तहत एक्सेस कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर्स अब पोस्ट, स्टोरीज, IGTV और रील जैसे कंटेंट को बल्क में डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं. वे प्लैटफॉर्म पर की गई अपने कमेंट्स, लाइक, स्टोरी स्टिकर रिएक्शन आदि के साथ भी एक ही स्थान से ऐसा कर सकते हैं.
एक साथ कई इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट या आर्काइव करने का तरीका जानने के लिए, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं…
- अपने एंड्रॉयड या आईओएस पर स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
- पेज के निचले दाएं कोने में स्थित आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं.
- ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट पर टैप करें.
- Menu में से, अपनी Activity पर टैप करें.
- दूसरे ऑप्शन – फोटो और वीडियो पर टैप करें.
- Posts पर टैप करें
- आप यहां अपनी सभी पोस्ट देख पाएंगे. आप सॉर्ट और फिल्टर विकल्प के माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार पोस्ट को सॉर्ट कर सकते हैं.
- आप यहां अपनी सभी पोस्ट देख पाएंगे. आप सॉर्ट और फ़िल्टर ऑप्शन के माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार पोस्ट को सॉर्ट कर सकते हैं.
- टॉप राइट कॉर्नर पर सेलेक्ट ऑप्शन पर टैप करें.
- टॉप राइट कॉर्नर पर सेलेक्ट ऑप्शन पर टैप करें.
- उन पोस्ट पर टैप करें जिन्हें आप डिलीट या आर्काइव करना चाहते हैं.
- एक बार जब आप पसंदीदा पोस्ट चुन लेते हैं, तो आर्काइव या डिलीट विकल्प पर टैप करें.
Tech & Auto
भारत सरकार ने चाइनीज ऐप्स के खिलाफ की बड़ी कार्यवाई, और 50 से ज्यादा ऐप्स किये बंद…
भारत सरकार ने एक बार फिर चाइनीज ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 चीनी ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि भारतीयों की निजता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। बैन किए गए 54 ऐप्स की लिस्ट में अधिकतर ऐप्स ऐसे थे जो चीन की दिग्गज कंपनियों- Tencent, Alibaba और NetEase chinese appsसे संबंधित थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर ऐप्स 2020 में बैन किए गए ऐप्स का “रीब्रांडेड या रीक्रिस्टेड अवतार” थे।ऐप्स प्रतिबंधित करने का आदेश इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने जारी किया है। मंत्रालय का कहना था कि ये ऐप चीन जैसे विदेशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे। IT मंत्रालय ने गूगल प्ले स्टोर से इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने बताया, “54 ऐप्स को पहले ही प्लेस्टोर के जरिए भारत में एक्सेस करने से रोक दिया गया है।” ताजा आदेश में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “Tencent और अलीबाबा के कई ऐप्स ने ऑनरशिप छिपाने के लिए अपना रूप बदल लिया था। उन्हें हांगकांग या सिंगापुर जैसे देशों से भी होस्ट किया जा रहा है, लेकिन आखिर में डेटा चीनी सर्वर पर जा रहा था। यहां तक कि बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक और टेनसेंट के वीचैट जैसे ऐप भी उपलब्ध थे। इन ऐप्स को APK फाइल्स जैसे माध्यमों से डाउनलोड करने की सुविधा मिल रही थी और सरकार ने इसका संज्ञान लिया है।”
Free Fire पर भी मंडराया खतरा
बता दें कि पॉपुलर मोबाइल गेम गरेना फ्री फायर पर भी बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से यह गेम गायब हो गया था और ऐसा लगता है कि यह भारत में प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची में शामिल हो सकता है। हालांकि हम अभी तक गरेना इंटरनेशनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। साथ ही, न तो Apple और न ही Google ने बैन होने से संबंधित कोई बयान जारी किया है।
-
देश7 days ago
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बदलावों,जाने क्या है बदलाव
-
Breaking6 days ago
शिक्षकों को बड़ा झटका: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 46 हजार शिक्षकों की पदोन्नति पर लगाई रोक
-
खेल7 days ago
पिछले दो सालो से सेना में भर्ती नही होने से आक्रोश युवा, उतरे सड़कों पर…
-
Breaking6 days ago
भारतीय डाक विभाग ने मेल मोटर सर्विस के इतने पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन…
-
छत्तीसगढ़7 days ago
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन…
-
जॉब6 days ago
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, मिलेंगी 78 हजार तक सैलरी
-
Lifestyle6 days ago
Health Tips: अगर सफेद बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा…
-
जॉब7 days ago
यहाँ निकली शिक्षा विभाग में बंम्फर भर्ती,ये रही शैक्षणिक योग्यता…
-
Trending3 days ago
खुशखबरी: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए ये 5 बदलाव जानिए क्या है ये योजना…
-
जॉब3 days ago
खुशखबरी: अब केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी…
You must be logged in to post a comment Login